फरीदाबाद 13 मई । भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद ज़िला कार्यालय अटल कमल पर फ़रीदाबाद लोकसभा की बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" भारतीय सेना के शौर्य, साहस और समर्पण का एक ऐतिहासिक उदाहरण है। यह ऑपरेशन न केवल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा संदेश है, बल्कि हमारी माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा का संकल्प भी है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत नीति और नेतृत्व के कारण आज भारत आतंकवाद के खिलाफ दुनिया में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। “हमारी सेनाएं अपने नागरिकों की रक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती हैं । सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह आतंकवाद के ठिका
नों को नष्ट किया और सैन्य ठिकानों को तबाह किया, वह अपने आप में भारतीय सेना के पराक्रम की अद्भुत मिसाल है।"
कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर घोषणा की कि सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देने हेतु आगामी 15 मई को फ़रीदाबाद लोकसभा में शाम 4.30 बजे बीके चौक से एनआईटी 4/5 के चौक तक “तिरंगा यात्रा" का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा देशवासियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करेगी और आम जनमानस को यह संदेश देगी कि हमारा राष्ट्र अपने हर नागरिक के सम्मान और सुरक्षा के लिए सतर्क है। इस तिरंगा यात्रा में फ़रीदाबाद लोकसभा के सर्व समाज, धर्म व पंथ के लोग, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, पार्षद गण, जन प्रतिनिधि और सभी देश प्रेमी लोग उपस्थित रहेंगे और उन्होंने कहा कि 15 मई को होने वाली तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी ।
फ़रीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा, "सेना के पराक्रम पर गर्व है ।” ऑपरेशन सिंदूर हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस ऑपरेशन ने पूरी दुनिया को दिखाया कि भारत की ताकत क्या है। भारतीय सेना ने पहलगाम का बदला ले लिया। तिरंगा यात्रा के माध्यम से सेना के पराक्रम का सम्मान किया जाएगा ।
इस अवसर पर बैठक में एन आई टी से विधायक सतीश फागना, बल्लभगढ़ से विधायक पूर्व मंत्री मूलचन्द शर्मा, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा, फ़रीदाबाद नगर निगम महापौर प्रवीण जोशी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता, दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीण डागर, फ़रीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ के ज़िला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, पलवल ज़िला अध्यक्ष विपिन बैसला, पूर्व ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, राजकुमार वोहरा, चरण सिंह तेवतिया, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेंद्र जांगड़ा, पलवल ज़िला महामंत्री सतीश बैसला , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल, टीपरचंद शर्मा, पूर्व ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर एन सिंह, ज़िला परिषद सदस्य चेयरमेन विजय लोहिया, ज़िला परिषद वाईस चेयरमैन धर्म चौधरी, टीना बैंटिक, पूर्व महापौर सुमन बाला, महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्षा राजबाला सरदाना, बल्लभगढ़ महिला मोर्चा की ज़िला अध्यक्षा ममता राघव, अलका भाटिया, सीमा भारद्वाज, अरुणिमा सिंह, पार्षद गण, ज़िला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा कार्यकर्ता, तथा भाजपा कार्यकर्ता एवं सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments :