HEADLINES


More

दोधारी तलवार है डीपीडीपी कानून- आर टी आई एक्टिविस्ट डॉ मोहन तिवारी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 14 April 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद। 

डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन कानून के तहत RTI में किए गए संशोधनों से पत्रकारोंसामाजिक संगठनों और नागरिकों में डर का माहौल बन गया है जिसके चलते चारो तरफ से वापस लेने की मांग तेज हो गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा की सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान की ओर से इस कानून की धारा 44(3) के तहत सूचना के अधिकार कानून में किए गए संशोधनों को तत्काल वापस लेने की जरूरत है।  

 

डीपीडीपी कानून से पत्रकारोंसामाजिक संगठनों और नागरिकों में डर का माहौल:डॉ तिवारी

 

उन्होंने कहा की ये संशोधन आरटीआई कानून को कमजोर कर रहे हैं। नागरिकों के मौलिक अधिकार पर गंभीर चोट कर रहे हैंउन्होंने इस कानून के तहत RTI में किए गए संशोधनों को तुरंत वापस लेने की मांग की है। सामाजेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा की आरटीआई कानून की धारा 8 (1) (0) में संशोधन किया गया है। इसमें सभी निजी जानकारी को किसी को नहीं देने की छूट दी गई हैजबकि पहले सार्वजनिक गतिविधि या जनहित में इस प्रकार की जानकारी का खुलासा किया जा सकता था।

       आगे श्री तिवारी ने कहा की इसी प्रकार आरटीआई कानून की धारा 8 (1) से वह प्रावधान भी हटा दिया गया हैजिसमें कहा गया था कि 'जो जानकारी संसद या राज्य विधानसभा को नहीं रोकी जा सकतीउसे किसी भी व्यक्ति से नहीं रोका जाएगा'. इससे आरटीआई कानून कमजोर हुआ है. साथ ही RTI के माध्यम से महत्वपूर्ण सरकारी रिकॉर्ड तक पहुंच थीउसे रोक दिया गया है। इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता को गहरा आघात पहुंचा है. जनता की अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने की क्षमता कमजोर होती है।

 

आरटीआई को और मजबूत करने की जरूरत : आर टी आई एक्टिविस्ट डॉ तिवारी

 

 समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी की आरटीआई को और कमजोर किया जा रहा है। जबकि इसे और मजबूत करने की जरूरत हैताकि लोकतंत्र की नींव बनी रहे है।उन्होंने कहा की डीपीडीपी कानून सामूहिक निगरानी और सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया को खत्म कर देगाक्योंकि अब वह जानकारी ही उपलब्ध नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आरटीआई का उपयोग केवल शिकायत निवारण या भ्रष्टाचार के एक मामले के लिए नहींबल्कि लोकतांत्रिक भागीदारी और सभी मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए होता है. आरटीआई को संवैधानिक अधिकार के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए।

     दोधारी तलवार है डीपीडीपी कानून:उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून वास्तव में गोपनीयता की रक्षा नहीं करताबल्कि सरकारी नियंत्रण को मजबूत करेगा. यह कानून दोधारी तलवार है. एक ओर यह आरटीआई कानून में संशोधन कर जानकारी उपलब्ध कराने के अधिकार को रोकता हैदूसरी ओर डेटा संरक्षण बोर्ड के जरिए इसमें सरकार को ज्यादा शक्तियां मिलेंगी. यहां तक कि इसमें 250 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।


No comments :

Leave a Reply