HEADLINES


More

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को बंधक बनाने व मारपीट करने मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 15 April 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रदीप कुमार J.E. बदरौला, सब डिवीजन (DHBVN), फरीदाबाद ने पुलिस थाना तिगांव में दी शिकायत में आरोप लगाए कि 14 अप्रैल को उनके विभाग की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए मिर्जापुर से गांव सदपुरा पेट्रोल पंप के सामने चैकिंग कर रहे थे तभी वहां पर एक घर जिस पर नागर निवास लिखा हु


आ था और जिसमें मेन केबल से एक अगल केबल लगा कर बिजली की चोरी की जा रही थी। जब उनकी टीम विडियोग्राफी करने लगे तो घर से कुछ लोग निकल कर आये और गाली गलौच करना शुरू कर दिया और कर्मचारियों को घसीटकर घर के अंदर ले गये और उनके साथ मार पिटाई की। जिसके बाद जबरदस्ती उनसे   विडियो डिलीट करवाकर फोन तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी तथा दोनों कर्मचारियों के पर्स निकाल लिए जिसमें करीब 9-10 हजार रुपए और कुछ जरूरी कागजात, आईडी कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस आदि छिन लिए। जिस शिकायत पर पुलिस थाना तिगांव ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया ।

उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना तिगांव की टीम ने आरोपी रोहित वासी गांव तिगाव, फरीदाबाद को तिगांव से गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी रोहित एस्कार्ट टैक्ट्रर कम्पनी में काम करता है और इसने परिवार वालो के साथ मिलकर बिजली विभाग के कर्मचारियों को पीटा था। 

आरोपी को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया है। अन्य की तलाश जारी...

No comments :

Leave a Reply