//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 16 अप्रैल भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी फरीदाबाद कल 17 अप्रैल को लघु सचिवालय के समक्ष सेक्टर 12 में जोरदार प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी पार्टी के सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह डंगवाल और जिला कमेटी सदस्य शिवप्रसाद ने संयुक्त रूप से जारी एक बयान में थी। दोनों नेताओं ने बताया कि यह प्रदर्शन हाल ही में मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व हरियाणा की भाजपा सरकार ने जो जनविरोधी व महंगाई बढ़ाने वाले फैंसले लिए है। इसके खिलाफ
एफ प्रदर्शन होगा क्योंकि इन फैंसलों से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। आम जनता को सरकार से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन सरकार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
इस सरकार ने रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि करके जनता के ऊपर असहनीय बोझ डाल दिया है। रसोई गैस सिलेंडर,पैट्रोल- डीजल,बिजली ,टोल प्लाजा पर टैक्स तथा दामों में बढ़ोतरी करके भाजपा सरकार ने आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। पार्टी ने संशोधित वक्फ बॉर्ड कानून,बिजली,पैट्रोल -डीजल व रासोई गैस के दामों में बढोतरी करने के विरोध में अलग-अलग विषयों पर प्रेस नोट जारी किये हैं। बी पी एल कार्ड धारकों के राशन कार्ड काटे जा रहे हैं। राशन सहित अन्य लाभार्थियों को कहा जा रहा है। कि अवैध कार्ड धारक निर्धारित समय में राशन कार्ड कटवालें अन्यथा उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी। लाभार्थीयों की रिक्वरी करने और दो साल तक जेल में डालने के लिये कहा जा रहा है।राशन कार्ड तो बनाने वाली सरकार थी। फिर ऐसा करके लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है।
इन सब मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन आयोजित किया जा रहे ।
उन्होंने सरकार से रसोई गैस,पैट्रोल डीजल ,बिजली व टोल प्लाजा के नाम पर बढाई गई दरों को वापस लेने की मांग की है। क्योंकि टोल प्लाजा पर पहले ही अधिक शुल्क लिया जाता है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। गर्मी के मौसम की वजह से सीजनल सब्जियों की कीमतें भी बढ़ रही हैं।
No comments :