मानव सेवा समिति ने बुधवार को तेरापंथ भवन में परिवार व होली मिलन समारोह आयोजित किया। "आनंद उत्सव" के रूप में मनाए गए इस समारोह में स्वर साधना मंदिर की निदेशक अंजु मुंजाल के निर्देशन में उनके कलाकारों द्वारा गाए गए होली के गीतों व किए गए सामुहिक नृत्य पर मानव परिवार के सदस्यों, खासकर महिलाओं ने भी जमकर नृत्य किया। सभी ने राधा कृष्ण व बांके बिहारी की मनमोहक झांकी पर व एक दूसरे पर फूलों की वर्षा करके फूलों की होली खेली और चंदन टीका लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दिनेश मंगला वरिष्ठ एडवोकेट ने समारोह अध्यक्ष, पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि,प्रमुख समाजसेवी सीबी रावल,सीए राम लाल बोरड़,पार्षद कुलदीप सिंह साहनी, शिक्षाविद डॉ.सतीश फौगाट,समाजसेवी अशोक चावला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेकर मानव सेवा समिति के सेवा कार्यों की सराहना की।
षाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका अन्य पदाधिकारी अरुणआहूजा,पीडी गर्ग, सुनील अग्रवाल,अनिल अरोड़ा,
No comments :