HEADLINES


More

श्री राम मंदिर साहित्य मंच का द्वितीय काव्य समागम अयोध्या में

Posted by : pramod goyal on : Monday, 10 March 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 श्री राम मंदिर काव्य साहित्य मंच द्वारा आयोजित काव्य समागम पावन भूमि अयोध्या में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।6 मार्च 2025, बिड़ला धर्मशाला के सभागार में देश के विभिन्न हिस्सों से जैसे दिल्ली, फरीदाबाद मथुरा लखनऊ सीतापुर महाराष्ट्र गोंडा औरैया फर्रुखाबाद अयोध्या बल्ल


भगढ़ नोएडा गाजियाबाद रायपुर से आए हुए कवि कवयित्रियों ने भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से मंच की संस्थापिका डॉ बबिता किरण ने किया। भूतपूर्व पी सी एस गुरमीत गुप्ता जी ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सभी अतिथियों को शाल, उपहार तथा प्रभु राम का चित्र भेंट दिया गया। प्रथम सत्र में शिव प्रभाकर ओझा जी द्वारा रचित सरस्वती चालीसा का विमोचन प्रभु राम की कृपा से हुआ। प्रथम सत्र का संचालन आगन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अजय गर्ग ने किया। द्वितीय सत्र का आरंभ दोपहर के भोजन के पश्चात आरंभ हुआ । महान साहित्यकार तथा व्यंग्यकार श्री हरिशंकर परसाई जी के पोते शरद परसाई जी ने द्वितीय सत्र का संचालन बखूबी किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान अजय त्रिपाठी जी ने सभी रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया। इसी सत्र में श्री राम मंदिर काव्य यात्रा 2025 का विमोचन हुआ। तृतीय सत्र शाम की चाय के पश्चात आरंभ हुआ तथा संचालन मंच के संस्थापिका डॉ बबिता किरण द्वारा बहुत शानदार तरीके से किया गया।अंत में डॉ अजय गर्ग ने पुनः मिलने का वादा करते हुए सभी का धन्यवाद किया।

No comments :

Leave a Reply