//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ( ) 6 मार्च ! रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला फरीदाबाद की मीटिंग प्रधान नवल सिंह नरवत की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! जिला सचिव लज्जाराम द्वारा संचालित मीटिंग में फैसला लिया गया कि केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर 11 मार्च को कुरुक्षेत्र में सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया जाएगा ! जिला फरीदाबाद के रिटायर्ड कर्मचारी इ
स धरने में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे ! आज की मीटिंग को नवनियुक्त जिला प्रभारी आशा शर्मा, राज्य के उपाध्यक्ष यू. एम. खान व सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान करतार सिंह जागलान ने संबोधित करते हुए बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया, कमिश्नरी ऑफिस पर एक दिन का धरना दिया, सभी सत्ताधारी व विपक्षी नेताओं, विधायकों, सांसदों, सत्ता में बैठे मंत्रियों को व मुख्यमंत्री महोदय जी को सभी को ज्ञापन दिए ! लेकिन सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंगती ! जिसे लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी रोष है रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य मांगे हैं कि कोमूट की गई पेंशन की राशि को 10 वर्ष 8 माह के बाद काटना बंद किया जाए। पेंशनर्स को 65 वर्ष की आयु पर 10% व 75 वर्ष की आयु पर 20% की बेसिक वृद्धि दी जाए, मेडिकल भत्ता ₹3000 मासिक बिना शर्त के दिया जाए एवं कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। कोरोना काल के 18 महीने का महंगाई भत्ते का बकाया एरिया दिया जाए, पारिवारिक पेंशनर्स को एल. टी.सी. की सुविधा दी जाए वरिष्ठ नागरिकों को ए. सी. व वोल्वो निजी बसों, रेलवे एवं हवाई जहाज यात्रा में किराए में रियायत सुविधा दी जाए। कर्मचारी द्वारा 6 माह से अधिक सरकारी सेवा करने के बाद सेवा निवृत होने पर एक वेतन वृद्धि दी जाए, रिटायर्ड पी.टी.आई./ ड्राइंग टीचर को उनकी 10 साल के नियमित सेवा का पूरा लाभ दिया जाए, कोऑपरेटिव स्थानीय निकाय व मान्यता प्राप्त स्कूलों के रिटायर्ड कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन कम से कम ₹20000 दी जाए। प्रेस सचिव सत्यपाल नरवत ने कहा की अगर गूंगी बहरी सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा ! मीटिंग में सभी ब्लॉक प्रधानों से सदस्यता बढ़ाने के लिए आवाहन किया गया है ! आज की मीटिंग में बड़खल ब्लॉक के प्रधान रतिराम, फरीदाबाद ब्लॉक प्रधान शाहवीर खान, बल्लभगढ़ ब्लॉक के प्रधान रमेश तेवतिया, लालचंद, नर्वरा देवी, जयपाल चौहान, विजयदेव तेवतिया, अमर सिंह बैसला, रामप्रसाद, हरवीर सिंह, एस. एस. मल्होत्रा आदि सम्मिलित थे
No comments :