हरियाणा में कांग्रेस ने नया संगठन खड़ा करने की कवायद चल रही है। प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और सह प्रभारी जितेंद्र बघेल दक्षिण हरियाणा के कार्यकर्ताओं का मन टटोल रहे हैं। सह प्रभारी जितेंद्र बघेल रविवार को फरीदाबाद और सोमवार को गुरुग्राम में नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, ज़िला प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस समीक्षा बैठक के जरिए कांग्रेस की मजबूती के लिए संगठन गठित करने की प्राथमिकता होगी।
खास बात ये है कि नए संगठन में छोटे कार्यकर्ताओं और नए चेहरों को मौका देने की प्लानिंग पर काम किया जा रहा है। प्रदेश में संगठन बनाने के लिए सबसे पहले जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जा सकती है। इसके बाद दूसरे स्तर पर नियुक्तियां होगी।
बता दें कि, चार दिन पहले दिल्ली के कोटला रोड स्थित इंदिरा भवन में प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक भी हुई थी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, बीरेंद्र सिंह समेत प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ संगठन को मज़बूत करने पर चर्चा की गई थी। इस बैठक के बाद नया संगठन खड़ा करने की कवायद तेज की गई है।
No comments :