//# Adsense Code Here #//
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की सांझी सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय
प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमति कुसुम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें। बैठक में प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, एस एम सी इंचार्ज अजय गर्ग, प्राध्यापक अनिल कुमार एवम सराय ख्वाजा विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि एस एम सी इंचार्ज अध्यापक अजय गर्ग ने प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय को प्रदान की गई वार्षिक ग्रांट से विद्यालय में पूर्व में अनुमोदित कार्यों के विषय में भी रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वार्षिक ग्रांट का एस एम सी के मार्गनिर्देशानुसार कार्य संपन्न किया गया है। एस एम सी इंचार्ज अध्यापक अजय गर्ग ने एस एम सी के सभी सदस्यों को कहा कि आप और हम सभी आपस में सहयोग करके आगामी सत्र में नए नामांकन में वृद्धि का और भी प्रयास करें ताकि सराय ख्वाजा फरीदाबाद के निकटवर्ती क्षेत्र के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही गुणवत्ता परक शिक्षा प्राप्त हो सके। जो विद्यार्थी ड्रॉप आउट है किसी भी कारण से विद्यालय नही आ रहे है उन्हें भी विद्यालय में प्रवेश दिलवाया जाए। वार्षिक परीक्षाओं की तनाव रहित तैयारी के लिए अभिभावकों को भी जागरूक किया गया। कक्षा के सभी विद्यार्थी नियमित रूप से परीक्षा हेतु विद्यालय में आएं यह भी आग्रह किया गया। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी अभिभावकों से नकल रहित परीक्षा के आयोजन के लिए सहयोग करने के लिए भी आग्रह किया गया। विद्यालय के चौदह विद्यार्थियों ने बुनियाद के द्वितीय लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा दो विद्यार्थियों ने नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा भी उत्तीर्ण की है । प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने एस एम सी सदस्य बबीता, पूनम, सुलेखा, नीलू, लक्ष्मी तथा विद्यालय के पूर्व एस एम सी अध्यक्ष और सदस्यों सहित सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आप सभी के सक्रिय सहयोग से हमें और भी बेहतर करने की आशा है। आप सभी भविष्य में मीटिंग में उपस्थित रहें ताकि और भी रचनात्मक सहयोग से विद्यालय में अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं मेंटेन की जा सके।
No comments :