//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। सेक्टर - 2 में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई। सेक्टर -2 स्थित फ्लोर 2185 के सभी निवासियों के तत्वाधान में रविवार से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया। कथा का शुभारंभ 21 सुहागिन महिलाओं की कलश यात्रा निकालकर किया गया। इस अवसर पर कथा व्यास राधिका दासी ने श्रीमद भागवत कथा की महत्ता व महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि कलयुग में भागवत कथा का आयोजन करने व इसके श्रवण से जीवन सफल होता है और सब कष्ट दूर होते हैं।
कथा व्यास राधिका दासी ने कथा के प्रथम दिन भगवान विष्णु के 24
अवतारों में से चार कुमार और वराह अवतारों के बारे में विस्तार से आसान भाषा में समझाया। संगीतमय भागवत पुराण का सभी उपस्थित भक्तजनों जमकर आनन्द लिया। बीच बीच में राधा -कृष्ण कीर्तन ने कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया। का हुआ व्यख्यान
No comments :