HEADLINES


More

अड़तीसवें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में सराय ख्वाजा छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 13 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की छात्राओं ने अड़तीसवें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स मेले में हरियाणा लीगल लिटरेसी सर्विसेज के मंच पर पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि विगत कई वर्षों से विद्यालय की छात्राएं सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स मेले में का


नूनी साक्षरता स्टॉल पर तथा शिक्षा विभाग के स्टॉल पर रंगोली और चौपाल पर हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय की अध्यापिका रेखा और अध्यापिका नीतू के नेतृत्व में विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस से पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभागिता कर आयोजकों से पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय में लौटने पर विद्यालय के समस्त प्राध्यापक और अध्यापक वर्ग ने इन छात्राओं का विशेष अभिनन्दन किया और उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी अध्यापकों, स्टाफ सदस्यों और विशेष रूप में प्राध्यापिका ज्योति का विशेष आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के मार्गदर्शन के लिए सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं का भी हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी भी कार्य में निपुणता और दक्षता के लिए निरंतर अभ्यास और परिश्रम की आवश्यकता होती है तथा किए गए परिश्रम का फल सदैव अच्छा ही होता है यह तथ्य हमेशा स्मरण रखना चाहिए। विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रतिभा में किसी से भी पीछे नहीं है और शिक्षा विभाग के आदेशानुसार समय समय पर सभी कार्यक्रमों में प्रतिभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं।

No comments :

Leave a Reply