//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना खेडीपुल पुलिस टीम ने लोगो को भारत कॉलोनी में जागरुक करते हुए नशे के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड व यातायात नियमों की जानकारी दी है।
पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे की रोकथाम एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जो समाज के लिए गंभीर प्रश्न है। नशे की आदत व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को बिगाड़ती है। इसके कारण नशेबाजी से जुड़े समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। हम नशे की रोकथाम के प्रमुख कारकों पर ध्यान देंगे और इस समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है, इस पर चर्चा करेंगे।
फरीदाबाद पुलिस लगातार जागरूकता कैंप लगा रही है जिसमें आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान करके जागरूक किया जा रहा है। नशा एक बुराई है जिसका साम्राज्य शरीर, मन और सामाजिक जीवन पर असर डालता है। यह एक विषम समस्या है जो समाज के लिए खतरा पैदा करती है और अनेक परिवारों को नष्ट कर देती है। फरीदाबाद पुलिस कि आमजन से अपील है कि नशा से दूर रहें और आपके आसपास यदि कोई व्यक्ति नशा बेचने का काम करता तो तुरंत पुलिस को टोल फ्री नंबर 9050891508, पुलिस कंट्रोल रुम नम्बर 9999150000 व डायल 112 पर सूचना देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
इसके अलावा साइबर फ्रॉड के बचाव में बताया कि हमें किसी भी लालच से दुर रहना चाहिए। किसी भी अनजान नम्बर आने वाले कॉल को इग्नोर करना चाहिए। किसी को भी कोई गुप्त जानकारी सांझा नही करनी चाहिए। अगर किसी के साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करें।
इसके साथ यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
No comments :