HEADLINES


More

महिला पुलिस कर्मचारियों को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, बाल पकड़कर घसीटा

Posted by : pramod goyal on : Friday, 7 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नारनौल की धूप कॉलोनी में बिजली निगम की टीम एसडीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में बिजली चोरी की जांच करने के लिए गई थी। जब टीम रतन के घर आई तो घर में मौजूद महिलाओं ने टीम को अंदर नहीं जाने दिया। महिलाएं गेट पर ही अड़ गई।  टीम ने डायल 112 को कॉल कर बुला लिया। एएसआई बिमला और कॉन्स्टेबल मीनाक्षी मौके पर आई, लेकिन महिलाओं ने उनका भी विरोध किया।


एएसआई बिमला ने गेट पर खड़ी महिलाओं को हटने को कहा और सरकारी काम में बाधा न डालने की चेतावनी दी। इस पर आरोपी रतन के घर की महिलाओं ने पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां पर एक महिला ने महिला पुलिस कर्मचारी के बाल पकड़ लिए और गली में घसीटने लगी।

लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी महिलाएं पुलिस कर्मचारियों से भिड़ी रहीं। काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। आरोप है कि इसी बीच रतन का बेटा राहुल घर से पेट्रोल की बोतल उठाकर ले आया। उसने पेट्रोल महिला पुलिस कर्मचारियों के ऊपर छिड़क दिया। इसके बाद पुलिस की गाड़ी पर भी पेट्रोल छिड़का। किसी तरह महिला पुलिस कर्मचारियों को छुड़वाया गया।

एएसआई बिमला ने बताया कि आरोपी महिलाएं बिजली निगम की टीम को जांच करने के लिए अंदर नहीं जाने दे रही थी। हमने उनसे कहा कि बिजली टीम को चोरी की जांच करनी है, इसलिए उन्हें अंदर जाने दिया जाए। इस पर महिलाओं ने हमला कर दिया। हमारी टीम ने आरोपी महिलाओं को पकड़कर पुलिस गाड़ी में बैठाने की कोशिश की तो वे मारपीट पर उतर आईं। महिला पुलिस कर्मचारी के बाल पकड़कर खींचा गया।

No comments :

Leave a Reply