HEADLINES


More

आई एम टी में आयोजित हुआ भव्य कवि सम्मेलन

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 13 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सेक्टर 86 स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आई एम टी) के सभागार में उज्ज्वल भारत @काव्य सम्मेलन 2025 का भव्य आयोजन किया गया।  हरियाणा सरकार के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  राजेश नागर बतौर मुख्य अतिथि पधारे। राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, सर्वेश अस्थाना, विनोद पाल तथा खुशबु शर्मा ने अपने राष्ट्र प्रेम व विभिन्न विद्याओं से युक्त कविता पाठ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा कवियों का संस्थान के निदेशक डॉ. रवि हान्डा तथा संस्थान की उप प्राचार्या डॉ. पारुल खन्ना ने शाल तथा गुलदस्ते से स्वागत किए। संस्थान के निदेशक डॉ. रवि हान्डा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल होती है जिससे राष्ट्र नवनिर्माण में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित होगी, उज्जवल भारत का सपने साकार होगा।


No comments :

Leave a Reply