//# Adsense Code Here #//
PWD मंत्री राव नरबीर का एक बयान सामने आया है। जिसमें, वो मंच से जनता को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि "तुम वोट दोगे जब भी, ना दोगे तब भी, मेयर तो भाजपा का ही बनेगा।"
दरअसल, राव नरबीर गुरुग्राम के दौलताबाद गांव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनता को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि "दौलताबाद वालों को वहम था कि हुड्डा मुख्यमंत्री बनेगा। खा लिया वहम।"
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि "हमारी केंद्र और राज्य में सरकार है और तुम अब भी वोट ना दो तो अपने ही काम रुकवाओगे।"
No comments :