HEADLINES


More

हरियाणा में लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर, भाजपा सरकार का नया तोहफा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 11 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब पूरे प्रदेश में  प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। पहले चरण में प्रदेश के सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के घरों में स्थापित किए जाएंगे। दूसरे चरण में आम लोगों के घरों में भी ये मीटर लगाए जाएंगे। यह कदम बिजली बिल (Electricity Bill) की प्रक्रिया को बदलने के लिए उठाया गया है, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को नए तरीके से बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

Smart मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को प्रीपेड मोड में बिजली का बिल Recharge करना होगा। जैसे आप मोबाइल फोन के लिए रिचार्ज करते हैं, वैसे ही अब बिजली के लिए भी आपको रिचार्ज करना होगा। दूसरे चरण में यह सुविधा आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी। इसके तहत आम नागरिकों को भी यह प्रीपेड मीटर लगाने की सुविधा दी जाएगी, ताकि वे भी रिचार्ज करके बिजली का उपयोग कर सकें।


केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना की जानकारी दी और बताया कि इस कदम से L&T जैसे बड़े घाटे में चल रहे उपक्रमों के घाटे को कम किया जा सकता है। 


No comments :

Leave a Reply