हरियाणा के CM नायब सैनी आज दूसरी बार सूरजकुंड मेले में पहुंचे। सीएम नायब सिंह सैनी ने होटल राजहंस में मंत्री मंडल के साथ लंच किया . इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर दिखाया है उसको सरकार पूरा करने का काम करेगी। दिल्ली की जनता से जो वादे केजरीवाल ने किए थे, वे किसी भी वादे पर खरे नहीं उतरे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को जो गलत रास्ते से दूसरे देशों में भेज रहे हैं ऐसे एजेंटों की सूची तैयार कर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। इसको लेकर सरकार विधानसभा में भी एक्ट ला रही है। उन्होंने यहां अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मेले में बने होटल में लंच किया। इससे पहले वे 7 फरवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में नेताओं को जलेबी खिलाई। दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जलेबी का मुद्दा उठाया था।
No comments :