फरीदाबाद में आज
एक ट्राले में आग लग गई। हादसे के वक्त ट्राले में मौजूद चालक की जलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त दूसरी गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग को बुझाने के बाद ट्राले से चालक के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक चालक की पहचान राजस्थान के रहने वाले 30 वर्षीय इबरान खान के तौर पर हुई है। हादसा आज सुबह करीब 5 बजे हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि रोड़ी से भरा एक ट्राला गुरुग्राम से होते हुए मागर पुलिस चौकी के पास पहुंचा था। जब इबरान खान ने ट्राले को दिल्ली की तरफ जाने के लिए टर्न किया तो उस दौरान ट्राला बिजली के खंभे से टकरा गया जिसकी वजह से ट्राला में आग लग गई।
No comments :