ग्रेटर फरीदाबाद स्थित व्हाइट हाउस में जिम संचालक ने एप्पल स्टोर में काम करने वाले सब इंस्पेक्टर के बेटे की पिटाई कर दी। SI के बेटे ने डाटा ट्रांसफर कराने के लिए बिल और डेढ़ हजार रुपए मांगे थे। जिसको लेकर उनके बीच बहस हो गई।
जिसके बाद जिम संचालक ने घूंसे मार-मारकर कर्मचारी को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। उसके साथियों ने भी कर्मचारी की पिटाई की। घायल कर्मचारी को प्राइवेट अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। मारपीट की पूरी घटना एप्पल स्टोर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार व्हाइट हाउस में खुले एप्पल स्टोर में शनिवार देर शाम जिम संचालक राका मोबाइल का डेटा ट्रांसफर कराने के लिए आया। उसे स्टोर में तैनात कर्मचारी जसवंत राठौड़ ने डील किया। इस दौरान जसवंत ने कहा कि उसका डेटा ट्रांसफर हो जाएगा। मगर, उसके लिए मोबाइल का बिल और 1500 रुपए देने होंगे।
बिल और रुपए मांगने को लेकर जिम संचालक भड़क गया। उसने जसवंत से बहस शुरू कर दी। झगड़ा बढ़ा तो राका ने कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया। उसके मुंह पर लगातार घूंसे मारे। जिससे उसका मुंह सूज गया। जसवंत ने वारदात को लेकर डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
No comments :