फरीदाबाद में निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा आएंगे। दीपेंद्र हुड्डा फरीदाबाद में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों के लिए रोड शो करेंगे और कई जगह पर सभाओं को संबोधित करेंगे। अभी तक के चुनाव प्रचार में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता प्रचार के लिए फरीदाबाद नहीं पहुंचा है। जबकि बीजेपी की तरफ से सीएम सैनी तक प्रचार कर चुके हैं।
निकाय चुनाव के इंचार्ज नूंह के विधायक आफताब अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि, 28 फरवरी को सांसद दीपेंद्र हुड्डा फरीदाबाद आने वाले हैं। यहां पर वह एक रोड शो करेंगे और कई जगह पर सभाओं को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा पार्टी के पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात केरेंगे।
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा लोगों से कांग्रेस के लिए वोट भी मांगेगे। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही कांग्रेस के दूसरे बड़े चेहरे भी फरीदाबाद में आएंगे और लोगों से वोट की अपील करेंगे।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में एक रोड़ शो किया जाएगा और अलग -अलग स्थानों पर दीपेंद्र हुड्डा सभाओं में लोगों को संबोधित भी करेंगे। निकाय चुनाव के इंचार्ज विधायक आफताब अहमद दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रमों को लेकर पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं।
कांग्रेस इस रोड़ शो और सभाओं में फरीदाबाद से कांग्रेस की महिला मेयर प्रत्याशी लता चंदीला सहित पार्षद पद के प्रत्याशी शामिल होने वाले हैं। दीपेंद्र हुड्डा के रोड शो में फरीदाबाद की 6 विधानसभाओं से कांग्रेस के कार्यकर्ता और लोग पहुंचेंगे। दीपेंद्र हुड्डा जनसभा के माध्यम से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे।
No comments :