HEADLINES


More

कैंसर से लड़ने का संदेश - रोकथाम, जांच और उपचार से कैंसर को हराएं

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 4 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कैंसर की रोकथाम, जांच और उपचार के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस बी


मारी से लड़ने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयासों को सुदृढ़ करना है। कैंसर आज विश्व भर में मौत के सबसे बड़े कारणों में से एक है। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत में कैंसर के 14,96,972 केस प्रकाश में आए थे। अनुमान है कि 2040 तक भारत में कैंसर के मामले दोगुना होंगे। विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य न केवल लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है, बल्कि इसके बचाव, उपचार और रोकथाम के लिए मिले जुले प्रयासों को बढ़ावा देना भी है। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इट्स ऑल अबाउट द फाइट नाट द फ्राइट। उन्होंने कैंसर से डरें नहीं अपितु डट कर सामना कर कैंसर पर विजय पाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि किस प्रकार एक होनहार नवयुवक जो बोर्ड परीक्षा में टॉपर था, उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए कॉलेज में प्रवेश लेता है और गलत संगति में पड कर तंबाकू पीने, चबाने एवम नशीले प्रदार्थों का सेवन करने लगता है। कुछ समय पश्चात उस नवयुवक को कैंसर हो जाता है उपचार में घर में जितना भी पैसा था सारा खर्च हो जाता है। घरवालों और डॉक्टर के बार बार सिखाने और समझाने पर वह नवयुवक नशे एवम तंबाकू की आदत को त्याग देता है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि सर्वाइविंग कैंसर इस नाट द एंड आफ ए ग्रूसम स्टोरी बट द बिगनिंग आफ ए ब्यूटीफुल वन। कैंसर जैसी भयानक और जानलेवा बीमारी से लड़ने का साहस और बुरी आदतों का त्याग करके सुंदर और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। निःसंदेह कैंसर से लड़ाई जीतना इतना सरल नहीं फिर भी कैंसर की रोकथाम के उपायों को अपनाकर नियमित जांच और उपचार द्वारा कैंसर को हराना असंभव नहीं है। कितनी ही प्रसिद्ध व्यक्तित्व जैसे क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर पर अपने दृढ़ संकल्प से विजय पाई और स्वस्थ और सुंदर जीवन यापन कर रहें हैं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य कैंसर से जुड़े सभी कारकों के बारे में लोगों को जागरूक करना है और उन्हें इस बीमारी से बचने के लिए उचित जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराना है। जिस प्रकार से कैंसर के पीड़ितों की संख्या में तेजी आ रही है उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अब समय आ चुका है हम एकजुट होकर इस बीमारी से एकजुट होकर लड़ने का और उचित जीवनशैली अपनाना प्रारंभ कर अपने आप को स्वस्थ और फिट रखें। 2025 की विश्व कैंसर दिवस की थीम यूनाइटेड बाय यूनीक रखी गई है। इस थीम को रखने का उद्देश्य सभी को यह बताना है कि कैंसर सिर्फ उपचार से नहीं बल्कि लोगों के साथ से जीतने वाली एक लड़ाई है जिसे हमें मिल कर और जागरूक हो कर समाप्त करना है।


No comments :

Leave a Reply