//# Adsense Code Here #//
"शायराना एक कारवाँ" साहित्यिक मंच पर इस सप्ताह ऑनलाइन मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के 26 से अधिक कवियों और शायरों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी ग़ज़ल, शायरी और कविताओं से इस आयोजन को यादगार बना दिया।
इस कार्यक्रम में रमेश शर्मा जयपुर, पूरनभंडारी सहारनपुरी, डॉ . इंदु जैन " इंदु", डॉ . संगीता पॉल, फैज़ अहमद" आरा, ध्रुव कुमार सिंह, श्याम मठपाल, उदयपुर, ओमान उदयपुर , फ़ैयाज़ अली मेरठ,उ०प्र०, डॉक्टर रागिनी स्वर्णकार शर्मा,इंदौर, राम अनुज यादव, जय गोविन्द मिश्रा मुंबई, सरल कुमार वर्मा, प्रियांशु नेगी, आसमा बेगम, ज़ुबैर खान, महताब नार्वी कौशाम्बी यू पी, शेख इरफान अलाउद्दीन, अंजना सिन्हा, अमित कुमार" अमित", अनुराग मिश्रा, प्रियंका " सौरभ", रजनी गुप्ता 'पूनम चंद्रिका' लखनऊ
उत्तर प्रदेश, आर . सी यादव जैसे प्रतिभाशाली कवि-कवयित्रियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
उत्तर प्रदेश, आर . सी यादव जैसे प्रतिभाशाली कवि-कवयित्रियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
मंच के संस्थापक डॉ॰ राजेश्वर ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन की सफलता सभी साहित्य प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शायर इरफान अलाउद्दीन और वरिष्ठ कवि संजीव शर्मा "जख्मी" ने किया।
No comments :