//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा आपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने 3 आरोपियों को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में खालिद असलान और शाहिद का नाम शामिल है। आरोपी बड़खल का, असलान औ
र शाहिद पुनहाना के रहने वाले हैं।
बता दें कि गिरफ्तार तीनों आरोपी चोरी के मामलों में जेल में बंद थे। जिनको माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ में आरोपी खालिद से थाना सेक्टर 58 के चोरी के मामले में सीएनजी ऑटो पलवल के सेक्टर 2 से बरामद किया गया है तथा आरोपी असलान व शाहिद से थाना सेंट्रल के वाहन चोरी के मामले में मोटरसाइकिल बीपीटीपी पुल नहर पर बरामद की गई है। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड जांच ने पर पाया गया है कि खालिद पर पूर्व में 7 मामले वाहन चोरी के दर्ज हैं तथा असलान और शाहिद पर वाहन चोरी के 3 मामले पूर्व में दर्ज हैं। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पीसकर जेल भेजा गया।
No comments :