कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच उम्मीदवार को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है। दरअसल, फरीदाबाद नगर निगम में दोनों पार्टियों ने एक महिला को एक ही वार्ड से पार्षद चुनाव के लिए अपनी-अपनी टिकट दे दी। पहले AAP ने लिस्ट जारी की, फिर 1 दिन बाद कांग्रेस ने भी महिला हरविंदर कौर को उम्मीदवार बना दिया।
दोनों लिस्ट सामने आईं तो मामला सुर्खियों में आ गया। कांग्रेस का दावा है कि महिला और उनके पति हरजिंदर सिंह ने उनके टिकट के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद फरीदाबाद NIT के पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने इसकी पैरवी की। जिससे उन्हें उम्मीदवार बना दिया गया।
वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि महिला और उनके पति खुद हमसे टिकट लेकर गए हैं। इसके बारे में पास फोटो वाले सबूत भी हैं। कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे, इस वजह से हमारा कैंडिडेट ले लिया।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि महिला AAP से चुनाव लड़ना ही नहीं चाहती थी। वैसे भी आम आदमी पार्टी में अब आम तो बचा नहीं, सिर्फ गुठलियां रह गई हैं।
इसको लेकर आप और कांग्रेस के संगठन की कारगुजारी पर सवाल हो रहे हैं कि टिकट बंटवारे को लेकर उन्होंने पहले कोई पड़ताल नहीं की कि महिला को दूसरी पार्टी टिकट दे चुकी है या वह दूसरी पार्टी से भी टिकट मांग रही है।
हरजिंदर सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी अब कांग्रेस की उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ेंगी। वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वे AAP को छोड़ चुके हैं। इसके बावजूद उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन वह कांग्रेस से ही नामांकन भर रहे हैं।
इस बारे में हरविंदर कौर मेहंदीरत्ता ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से नामांकन कर रही हूं। AAP को कोई गलतफहमी हुई है। हमने कांग्रेस से ही टिकट के लिए आवेदन किया था। आम आदमी पार्टी के मुझे उम्मीदवार बनाने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
No comments :