करनाल में फर्जी बिजली कर्मचारी बनकर 8.20 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने हाल ही में दिल्ली में मकान खरीदा था और बिजली मीटर अपने नाम करवाने की प्रक्रिया में था। इसी दौरान साइबर जालसाजों ने बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर उसके साथ ठगी की।
ऐसा नहीं है कि पीड़ित को इस तरह की ठगी की जानकारी नहीं है, लेकिन पीड़ित के बेटे की अज्ञानता के कारण जालसाजों को बैंक डिटेल मिल गई, जिसके बाद चंद मिनटों में खाते से लाखों रुपये निकल गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करनाल के सेक्टर-7 निवासी रामकुमार सल्यान ने बताया कि जब उन्होंने मकान खरीदा था तो उसमें पहले से ही बिजली का मीटर लगा हुआ था, जो परमाल सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर था। इसे अपने नाम करवाने के लिए उन्होंने सीएससी सेंटर से संपर्क किया, जहां उन्हें बताया गया कि अगर बीएसईएस कंपनी का कोई कर्मचारी कॉल करता है तो कोई भी जानकारी या ओटीपी शेयर न करें।
इसके बजाय सीधे सीएससी सेंटर पर जाकर जानकारी लें। रामकुमार इस सलाह को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे थे और हर अनजान कॉल को सावधानी से हैंडल कर रहे थे, लेकिन साइबर जालसाज ने नई चाल चली और उन्हें अपनी ठगी का शिकार बना लिया।
No comments :