हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया कि 7 मार्च को होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के बाद महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए बजट में प्रावधान रखा जाएगा। इसकी प्लानिंग पहले ही तैयार की जा चुकी है। कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत कर दी, कि सीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन कर दिया। मैंने कहा कि ये तो हमने पहले वादा किया था।
उधर, हिसार में वार्ड नंबर 13 से भाजपा के पार्षद उम्मीदवार संजय डालमिया गिरधर अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने मरीजों से हाथ जोड़कर कहा कि मुझे ही वोट देना, मेरा ध्यान रखना। इसके बाद एक दूसरा व्यक्ति हाथ में पम्फलेट लेकर आया और मरीजों को बांटने लगा।
अस्पताल के अंदर हो रहे इस प्रचार से मरीज काफी हैरान नजर आए। डालमिया हिसार प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और जिंदल हाउस के करीबी माने जाते हैं।
No comments :