HEADLINES


More

वार्ड नंबर 43 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने सेक्टर 2 की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 27 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 27 फरवरी ‌ नगर निगम के वार्ड नंबर 43 में ‌ पार्षद पद और  मेयर का  चुनाव लड़ने वाले  विभिन्न पार्टियों और ‌ निर्दलीय उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार ‌ काफी तेजी से चल रहा है। लेकिन इन उम्मीदवारों ने सेक्टर 2 की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दि


या है। यह जानकारी ‌ रेजिडेंट वेलफेयर प्रोग्रेसिव के ‌ महासचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल,‌ प्रधान जगदीश चंद्र और  ‌ सह सचिव जगदीश प्रभाकर  ने दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 2 में पीने के पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। सर्दीयों का मौसम होने के बावजूद भी ‌ पीने का पानी पहली मंजिल तक बिना मोटर के  नहीं चढ़ता है। इस सेक्टर में 30 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी हैं। एक ‌ में कम से कम 30 फ्लैट हैं। इसके अलावा ‌ 250 गज के प्लाटों में बिल्डर फ्लोर बन गए हैं। जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन पीने के पानी की खपत बढ़ रही है। लेकिन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस बढ़ती हुई मांग की पूर्ति करने में सफल नहीं हो  रहे हैं। क्योंकि सेक्टर में केवल 9 ट्यूबल हैं। इनमें से एक दो ट्यूबवेल तकनीकी कमी के कारण अक्सर खराब रहते हैं। आरडब्ल्यूए ‌ प्रोग्रेसिव ने पीने के ‌ पानी की उचित व्यवस्था के लिए रेनीवेल फेस टू की पाइप लाइनों का इंटरनल कनेक्शन करने की मांग की है। पदाधिकारीयों ने बताया कि सेक्टर में  सीवर का पानी सड़कों पर तैर रहा है। सीवरेज की लाइनें बंद पड़ी है। सीवरेज की निकासी का ‌ उचित प्रबंध नहीं हो रहा है। क्योंकि कई बार इस कार्य के लिए टेंडर लगाए गए हैं। लेकिन बंद पड़ी सीवर लाइन अभी तक खुली नहीं है। इसके अलावा कई जगहों पर मैन हॉल के ढक्कन नहीं है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। सेक्टर में पार्कों की हालत खराब है। कई  जगहों पर बिजली के पोलों पर लाइट नहीं है। प्रोग्रेसिव के महासचिव के अनुसार सेक्टर 2 में प्रवेश के लिए तिगांव रोड से एकमात्र रास्ता है। मुंबई - बड़ोदरा एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से सेक्टर 2 के निवासियों को आईएमटी चौक से घूम कर अंदर आना होता है। उन्होंने मांग की है. कि तिगांव रोड से सेक्टर 2 को जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाए। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को ‌ यहां की समस्याओं की जानकारी नही है। रेजिडेंट वेलफेयर ‌ प्रोग्रेसिव  ने ‌ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सेक्टर दो की समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र बैठक बुलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को नगर निगम के चुनाव होने के बाद आर डब्ल्यू ए ‌ प्रोग्रेसिव यहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठायेगी।

No comments :

Leave a Reply