HEADLINES


More

हरियाणा निकाय चुनाव के बीच 42 अधिकारी बदले, निर्वाचन आयुक्त बोले- शिकायत पर संज्ञान लेंगे

Posted by : pramod goyal on : Friday, 14 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच सरकार ने गुरुवार को 42 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें 6 IAS और 36 HCS अधिकारी शामिल हैं। इसको लेकर ऑर्डर जारी कर दिया गया है।

IAS अधिकारी श्रीनिवास को हिसार मंडल कमिश्नर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ ऊर्जा विभाग में सेक्रेटरी लगाया है। वहीं सचिन गुप्ता को अंबाला नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

4 फरवरी को मुख्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने निकाय चुनाव के ऐलान के दौरान कहा था कि सरकार बिना मंजूरी के ट्रांसफर नहीं कर पाएगी। ऐसे में इस लिस्ट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि इस बारे में चुनाव आयोग से परमिशन ली गई है या नहीं।

इस बारे में जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर कोई शिकायत आती है तो संज्ञान लिया जाएगा। धनपत ने कहा कि जिस जिले में चुनाव होने हैं, वहां के DC, रिटर्निंग ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं।

करीब 9 दिन पहले भी सरकार ने 103 अधिकारियों की ट्रांसफर की थी। इसमें 12 IAS और 11 IPS के अलावा 67 HCS और 13 HPS अधिकारी भी शामिल थे।


No comments :

Leave a Reply