हरियाणा में आईटीआई छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के रोडवेज विभाग ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद 40 हजार बच्चों की निशुल्क बस पास की सुविधा समाप्त कर दी गई है। ये छात्र प्रदेश की 380 राजकीय और निजी आईटीआई में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे हैं। विभाग के इस फैसले का सीधा असर हजारों छात्रों के खर्च पर पड़ेगा।
बता दें कि इन छात्रों में 20 हजार छात्राएं भी शामिल हैं। हरियाणा सरका
र छात्राओं को 150 किमी. तक निशुल्क बस पास की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा जुलाई, 2014 से स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले लड़कों के लिए भी निशुल्क बस पास की सुविधा दी गई थी।
सरकार की ओर से आईटीआई में एनसीवीटी के तहत आने वाले सभी ट्रेड में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं के लिए यह सुविधा बंद कर दी है। अब इनके बस पास के फीस की मांग की जा रही है। बता दें कि आईटीआई में कराए जाने वाले कोर्स में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत आने वाली ट्रेड भी शामिल है।
No comments :