//# Adsense Code Here #//
हरियाणा के युवकों को झांसा देकर अवैध तरीके से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। डंकी रूट से अमेरिका गए करनाल के आकाश और सुमित की शिकायत पर पुलिस 3 एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। बता दें कि इन एजेंटों के खिलाफ फ्रॉड और इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रंप के
आदेश पर 5 फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीयों को अमेरिकी एयरफोर्स की जहाज में वापस भारत डिपोर्ट किया गया।
हरियाणा के इन लोगों से एजेंटों ने करीब 15 करोड़ की ठगी की है। इसके अलावा पंजाब के अमृतसर में डिपोर्ट हुए दिलेर सिंह ने सतनाम सिंह नाम के एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि यह मामला अमृतसर जिले के राजा सांसी थाने में दर्ज किया गया है।
No comments :