//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा शहर में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस के द्वारा लगातार साइबर जागरुकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक तो किया ही जा रहा है, साथ ही साइबर ठगों पर प्रहार करते हुए उनको गिरफ्तार किया जा रहा है, इसी क्रम में साइबर अपराध थाना सेंट्रल
की टीम ने साइबर फ्रॉड के मामले में एक और आरोपी को नुंहू से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 17 मई 2021 को सेक्टर-80 BPTP में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत साइबर थाना NIT में प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बतलाया की 99 एकड़ नामक वेबसाइट के माध्यम से किराए पर घर देने के लिए पंजीकरण किया। जिसके बाद ठग का कॉल आया जिसने बताया के घर को 17000/-रू में किराए पर लिया जाएगा। जिसके लिए उसको शिकायतकर्ता की UPI Id की आश्यकता है, ठग ने शिकायतकर्ता को बतलाया की उसके पास जिस ID से जितने पैसे आयेगे उतने ही पैसे वापिस भेज सकता है। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 3,29,500/-रू भेजे। ठग के द्वारा पैसे वापिस नहीं भेजने पर शिकायत दी जिसपर साइबर थाना NIT में दर्ज किया गया।
साइबर थाना सैंट्रल की टीम के द्वारा कार्रवाही करते हुए आरोपी सरफराज उर्फ कुच्चू वासी गांव रेहना नूंहु को नूंहु से गिरफ्तार किया है आरोपी से पुछताछ में सामने आया की आरोपी चौथी पास है औऱ ड्राइवर का काम करता है। आरोपी को मामले में पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आरोपी सरफराज उर्फ कुच्चू के गांव के रहने वाले आरोपी हसीन को गिरफ्तार किया जा चुका है जिससे वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन को बरामद किया जा चुका है।
No comments :