HEADLINES


More

मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल होना बतलाकर ठगी करने वाले 2 आरोपियो को साइबर थाना बल्लबगढ़ ने किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Monday, 24 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना साइबर बल्लबगढ़ की पुलिस टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल होना बतलाकर


धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियो साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने गिरफ्तार किया है। 


बता दें कि सेक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लबगढ़ में दी गई अपनी शिकायत में बतलाया कि 17 दिसम्बर को उसके पास एक फोन आया जिसने बतलाया कि TRAI से बोल रहा हुं आपके पास दो मोबाईल नम्बर है, आपका एक मोबाईल नम्बर मुम्बई के पते पर है जो यह नम्बर आप से संबंधित नही है। इस नम्बर में आपके आधार कार्ड नम्बर का दुरुपयोग किया गया है। इसके उपरांत उसने शिकायतकर्ता को मुम्बई पुलिस स्टेशन के एक मोबाइल नम्बर से उप निरीक्षक से बात करने को कहा, इसके उपरांत एक महिला से बात करने को कहा जिसका नम्बर भी दिया गया। महिला से बात करने पर महिला ने शिकायतकर्ता को मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल बतलाया और सारी संपत्ति जब्त करके जेल में डालने की धमकी दी। उन्होंने शिकायतकर्ता पर दबाव डालते हुए अपनी FD और बचत खाता की राशि को भेजने के लिए कहा। जिसपर शिकायतकर्ता ने अपने अलग अलग खातों से उनके पास राशि: 60,00,000/-रु ट्रांसफर कर दिया। जिसके संबंध में थाना साइबर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया है। 

मामले में कार्यवाही करते हुए साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने 2 आरोपी राठोड आयुष और निनावे भावेश को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सूरत गुजरात के रहने वाले है। 
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राठोड आयुष एकाउंट होल्डर है जिसके खाते में ठगी के 5 लाख रु आये थे जिसने यह खाता आगे निनावे भावेश को दे दिया था और निनावे भावेश ने आगे यह खाता अन्य आरोपी को दे दिया था दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है चारों आरोपी सूरत गुजरात के रहने वाले है 

No comments :

Leave a Reply