HEADLINES


More

पॉलिसी रिनुअल करने के नाम पर धोखाधडी करने के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 18 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 


ठगो के द्वारा नए नए तरीको से ठगी की जा रही है, तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी का सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर फ्रॉड पर अंकुश लगाने के लिए साइबर अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने 2 आरोपियों को से गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी साहिल शेख वासी जीवन नगर उत्तम नगर दिल्ली और सैयद रागिब खुर्शीद उर्फ़ इमरान वासी गाँव जिला समस्तीपुर बिहार हाल गाँव किशनगढ़ प्रताप ग्रांड कॉलोनी-I बसंतकुंज साऊथ दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। 

जिसके संबंध में पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें NIT में रहने वाले एक महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पास ठग का फोन आया वह MaxLife insurance के संदर्भ में 18 नम्बर 2024 को एक व्यक्ति का कॉल आया। जिसने बोला कि शिकायतकर्ता की पॉलिसी रिनुअल नही कराई है। जिसको रिनुआल करने के लिए कॉल को फॉरवर्ड किया। जिससे बात करने पर उसने अपना एक अन्य नम्बर दिया।  जिसने अपना नाम संजीव बताया जिसने कहा कि यदि एक प्रीमियम और भुगतान कर दोगे तो 1,49,000/-रु मिले गे। जिसने शिकायतकर्ता Google Pay open करने को बोला व Account नम्बर दिया। जिसमें शिकायतकर्ता ने 53704/-रु Payment कर दी। जिसके संबंध में थाना साइबर NIT में धोखा धडी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।  

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपी साहिल शेख और सैयद रागिब खुर्शीद उर्फ़ इमरान को गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल शेख(10TH) खाते को ऑपरेट कर रहा था। आरोपी पिछले 2 महिने से फ्रॉड का काम कर रहा था। आरोपी सैयद रागिब खुर्शीद उर्फ़ इमरान फ्रॉड(10+2TH ) के लिए विज्ञापन करता था जो पिछले 4 महिने से काम कर रहा था। 

दोनों आरोपियो को माले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

No comments :

Leave a Reply