HEADLINES


More

चोरी के मामले में पुलिस चौकी सेक्टर 19 टीम ने आरोपी को किया गिरफतार, चोरी का सामान बरामद

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 12 February 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर -19 की टीम ने चोरी के मामले में आरोपी पंकज कुमार वासी शुभम कालोनी इस्माईलपुर पल्ला फरीदाबाद को


ओल्ड फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि  8/9 फरवरी की रात को J.S Industries कारखाना बाग कम्पनी के अन्दर से बिजली के उपकरण (पुरानी एक्जोस फैन की मोटर, वल्डिंग ट्रांसफर, वैल्डिंग टार्च व हैण्ड ग्रैन्डर व बिजली की तारे) की चोरी के मामले में थाना ओल्ड फरीदाबाद में अभियोग दर्ज किया गया था। 

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 19 की टीम ने आरोपी पंकज कुमार से चोरी किया हुआ समान बरामद किया है, वारदात में प्रयोग किया गया ऑटो भी बरामद किया गया है, ऑटो बारे पाया गया कि वह चोरी किया हुआ है, जिसके संबंध में पलवल के गदपुरी थाना में चोरी का मामला दर्ज है। 

इसके अतिरिक्त आरोपी से Paytm Card Machine भी बरामद हुई है जिसको आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 07/08  की रात को ऊषा हाईवे फीलिंग स्टेशन सैक्टर-27ए फरीदाबाद से चोरी किया था, जिसका मामला थाना सेक्टर 31 में दर्ज है। 

आरोपी से चोरीशुदा आटो, Paytm कार्ड मशीन व बिजली का सामना बसंत पुर से बरामद किया गया है। जिसको पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।आरोपी पर पूर्व में भी चोरी का मामला दर्ज है।

No comments :

Leave a Reply