//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध उषा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 फरवरी से 13 फरवरी तक 11 मुकदमों को सुलझाते हुए 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना NIT के 01, साइबर थाना सेंट्रल के 07 और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 03 मामले शामिल है। मामलो में कार्रवाई करते हुए 1607450/-₹ बरामद किए गए हैं तथा 276 शिकायतों का निस्तारण कर ₹ 750000 रिफंड कराए गए तथा ₹155461 रुपए खातों में ब्लॉक कराए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी में दिव्यांश कुमार, सूरज, नरेंद्र, खुशी चौरसिया, बॉबी, राकेश राजाराम जैसवर, हरविंदर, गुनगुन, शिवानी, श्रवण कुमार, महिपाल, जे. शिवराम, हली
म अहमद, भूपेंद्र, सिद्धार्थ, कोमल मेघवाल, हरिओम सिंह, गिरीश कश्यप, अमित कुमार, रोशनी सिंह, बिंदिया कुमारी, अंशुल वर्मा, कृष्णा, सुखराम, दिनेश बादू व मोहम्मद आफताब आलम के नाम शामिल है।
म अहमद, भूपेंद्र, सिद्धार्थ, कोमल मेघवाल, हरिओम सिंह, गिरीश कश्यप, अमित कुमार, रोशनी सिंह, बिंदिया कुमारी, अंशुल वर्मा, कृष्णा, सुखराम, दिनेश बादू व मोहम्मद आफताब आलम के नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि साइबर फ्रॉड के मामले में पाया गया है कि साइबर फ्रॉड का कारण लोगों के द्वारा लालच दिखाना व जागरूक न होना है। साइबर ठग शिकायतकर्ता को कम समय में पैसे कमाने का लालच देता है जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करना, लकी ड्रा निकलना, खाते में पैसे जमा होने बारे लिंक भेजकर गुमराह करना इत्यादि है। इसके अलावा आजकल डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर साइबर ठगी की जा रही है, जिसमें ठग पुलिस, कस्टम विभाग, आयकर विभाग, सीबीआई इत्यादि सरकारी विभागों के अधिकारी बनकर लोगों को किसी न किसी झूठे मामले में फंसा होने की सूचना देते हैं और किसी से भी बात न करने के लिए कहते हैं, मामले के बारे में किसी को बताने पर जेल में बंद करने की बात करते हैं। इस प्रकार साइबर फ्रॉड करके लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन भी वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं तथा लिखित शिकायत संबंधित साइबर थाना में करें।
No comments :