HEADLINES


More

अपनी ही सरकार से नाराज हैं अनिल विज, SHO को सस्पेंड किया था; गृह विभाग ने रिजेक्ट किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 30 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज अपनी ही पार्टी की सरकार से नाराज हो गए


हैं। विज ने दोटूक कह दिया कि वे अब ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। इसके पीछे की वजह बताते हुए विज ने कहा कि इस मीटिंग में उनके दिए आदेश लागू नहीं किए जाते। उन्होंने यहां तक चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो वे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तरह अनशन करने को भी तैयार हैं।

विज को शुक्रवार को सिरसा और कैथल में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल होना था। उससे पहले उनका यह बयान आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे इन मीटिंग से दूरी बना सकते हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले अनिल विज ने अंबाला कैंट सदर थाने के SHO को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। उन्होंने DGP शत्रुजीत कपूर को भी फोन कर कहा था कि मुझे सस्पेंशन ऑर्डर चाहिए। इसके बावजूद SHO अभी भी तैनात है। विज के करीबी सूत्रों के मुताबिक यह फाइल गृह मंत्रालय से रिजेक्ट हो गई। गृह मंत्रालय CM नायब सैनी के अधीन है।

वहीं विज के गृह जिले में ही उनके आदेश लागू न होने से वह आहत नजर आ रहे हैं। वहीं राजनीतिक तौर पर भी उनकी किरकिरी हो रही है।

No comments :

Leave a Reply