HEADLINES


More

पार्क ग्रैंडुरा ग्रेटर फरीदाबाद की रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के नवनिर्मित rwa का शपथ ग्रहण समारोह

Posted by : pramod goyal on : Monday, 6 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 पार्क ग्रैंडुरा ग्रेटर फरीदाबाद की रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के नवनिर्मित rwa का आज शपथ ग्रहण समारोह सोसाइटी के परी चौक पर संपन्न हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजेश नागर राज्य मंत्री हरियाणा सरकार  रहे। चुनाव अधिकारी कर्नल राज पुरोहित ने सभी RWA के पदाधिकारीयों को गोपनियता की शपथ दिलाई और श्री राजेश नागर ने सभी


पदाधिकारीयों को सर्टिफिकेटस वितरित किए। सतीश भटनागर प्रधान RWA ने अपने संबोधन में सभी पार्क ग्रैंडुरा रेजिडेंट्स को विश्वास दिलाया कि आने वाले 2 वर्षों में सोसाइटी के उत्थान के लिए कार्य करेंगे और सोसाइटी के के जो बिल्डर्स से बचे हुए कार्य पूरे कराएंगे। मंत्री श्री राजेश नागर ने अपने संबोधन में नई टीम को बधाई दी और सतीश भटनागर को लगातार दुबारा चुने जाने पर बधाई दी और उन्हें यह आश्वासन भी दिया कि वह सोसायटी के किसी कार्य के लिए हमेशा अपना सहयोग देने के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे, इस अवसर पर मंत्री जी ने अपने सरकारी कोष से RWA को 3 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ ने मंत्री जी का पुष्प गुच्छ भेट करते हुए मंत्री जी का सहायता राशि देने पर हार्दिक आभार जताते हुए यह विश्वास दिलाया कि पार्क ग्रैंडुरा निवासियों ने विगत चुनाव में 80 प्रतिशत से भी अधिक मतों आपको ग्रैंडुरा से मत प्राप्त हुए थे और भविष्य में भी पार्क ग्रैंडुरा से इसी प्रकार का समर्थन का भी आश्वासन दिया।

इस मौके पर मुख्यरूप से श्री सुरेंद्र सिंह, एन .के.भाटिया, जितेश धवन, धूप्पर जी सुरेंद्र सेठी,दीपक मलिक, डॉ एल. के.राव, महेंद्र शर्मा, के.के.गोयल,अशोक शुक्ला, कर्नल टंडन, फिरोजी अदलखा, के के पांडे,विशाल गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव,के.के.गोयल v अन्य सोसायटी के निवासी उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply