HEADLINES


More

नूंह में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान HSEB की टीम पर हमला

Posted by : pramod goyal on : Friday, 3 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नूंह में आज यानी 3 जनवरी शुक्रवार को हरियाणा स्टेट एन्फॉर्समेंट ब्यूरो (HSEB) की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। उस दौरान खनन माफिया ने HSEB की टीम पर हमला कर दिया। हमले में टीम के दो अधिकारी घायल हो गए। अवैध खनन कार्य में पकड़े गए  ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी आरोपियों ने अधिकारियों से जबरन छुड़ा लिया। इस मामले में तीन आरोपियों समेत 22 लोगों के खिलाफ


केस दर्ज किया गया है। फिलहाल टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में HSEB के SHO सूरजमल ने बताया कि उनकी टीम नूंह के घाटा शमशाबाद गांव में अवैध खनन की जांच करने के लिए गए थे। जब एएसआई राकेश और ड्राइवर रीफिक फिरोजपुर झिरका-बीवान रोड पर पहुंचे। उस दौरान उन्होंने पत्थरों से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखा। उन्होंने उसे रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन आरोपी अपनी गाड़ी लेकर जंगल की तरफ भाग गए। SHO का यह भी कहना है कि उनमें से एक ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर गांव की ओर चला गया। जबकि दो ट्रैक्टर जंगल की तरफ भाग गए। जिसके बाद कुछ देर में 25 लोग मौके पर आग गए और टीम पर पत्थर से हमला करने लगे। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

No comments :

Leave a Reply