//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ( ) 31 जनवरी। रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला फरीदाबाद की मीटिंग जिला प्रधान श्री नवल सिंह नरवत की अध्यक्ष में संपन्न हुई। मीटिंग का संचालन जिला सचिव श्री लज्जाराम ने किया। मीटिंग को राज्य उप प्रधान श्री यू. एम. खान एवं श्रीमती आशा शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के आवाहन पर 1 से 15 फरवरी तक सदस्यता पखवाड़ा मनाया जाएगा तथा सरकार द्वारा लामबंदित मांगों को अनदेखा करने को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी कर्मियों को जागरूक किया जाएगा और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आवाहन पर 1 फरवरी को विधायकों को
ज्ञापन देने के आंदोलन में रिटायर्ड कर्मचारी संघ भी शामिल होकर अपनी मांगों का ज्ञापन देगा।
मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला प्रधान नवल सिंह व जिला सचिव लज्जाराम ने बताया कि सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों की लामबंदित लामबंदित मांगें 65 वर्ष, 75 वर्ष उपरांत 10%, 20% की मूल वेतन में वृद्धि की जाए, कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए, पेंशन आयकर मुक्त हो, कोरोना काल के 18 महीने की बकाया डी.ए. का भुगतान किया जाए, वरिष्ठ नागरिकों को ऐ.सी. बसों, रेल तथा हवाई जहाज यात्रा में रियायत की सुविधा दी जाए, पुरानी पेंशन लागू की जाए, पारिवारिक पेंशनरों को एल.टी.सी. दी जाए आदि मांगों का समाधान किया जाए अन्यथा रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा। उन्होंने कहा सरकार पिछले 10 वर्षों से रिटायर्ड कर्मचारी की मांगों को लेकर ढुल मुल रवैया अपनाए हुए है जिसको लेकर 15 से व 16 फरवरी को मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय कुरुक्षेत्र में महापड़ाव कार्यक्रम में जिला फरीदाबाद के रिटायर्ड कर्मचारी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। मीटिंग में प्रेस सचिव सत्यपाल नरवत ने बताया कि 1 फरवरी को 11:00 बजे हरियाणा सरकार के मंत्री श्री विपुल गोयल को उनके कार्यालय सेक्टर 16 सागर सिनेमा पर ज्ञापन दिया जाएगा। उसके बाद विधायक श्री धनेश अदलख्खा एवं विधायक श्री सतीश फागना को ज्ञापन दिया जाएगा।
मीटिंग में बड़खल के प्रधान श्री रतिराम, फरीदाबाद के प्रधान शाहवीर खान और बल्लभगढ़ के प्रधान रमेश तेवतिया, जिला के वरिष्ठ प्रधान अमर सिंह बैसला, उपप्रधान जयपाल चौहान, उप प्रधान अशोक कुमार, कासिन अली, नर्मदा देवी, वीर बाला,मीना कुमारी, लालचंद चौहान, हरवीर सिंह, विजयदेव तेवतिया, राम प्रसाद आदि ने भाग लिया।
No comments :