HEADLINES


More

परिवार को बंधक बना जेवर-कैश लूटा

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 4 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में बीती रात को 6 हथियारबंद बदमाश एक घर में घुस गए। उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया। बदमाश यहां से डेढ़ लाख रुपए कैश और सोने के गहने लूट कर ले गए। सुबह वारदात की सूचना मिलते ही लोगों की घर पर भीड़ लग गई। पुलिस टीम भी मौके पर छानबीन में लगी है।

फरीदाबाद के करनेरा गांव में रहने वाले नवीन त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रात करीब 12:00 बजे 6 लोग दीवार कूद कर उसके घर में घुस गए। बाहर के एक कमरे में छोटी बेटी पूर्वशी पढ़ रही थी। सबसे पहले बदमाश उसके कमरे घुसे और उसके मुंह पर हाथ रख दूसरे कमरे में लग गए। छोटी बेटी ने किसी तरह से मुंह से हाथ हटाया और शोर मचा दिया। इसके बाद परिवार के सभी लोग उठ गए।

उसने बताया कि बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। उनको कहा कि घर में जो भी गहने और कैश है, ले आए। दो बदमाशों ने सभी को एक कमरे में बैठाकर बंधक बना लिया। उसकी पत्नी से अलमारी खुलवाई और अलमारी से डेढ़ लाख रुपए कैश, सोने के दो गले के सेट, चार अंगूठी, दो चेन, एक सोने का सिक्का, करीब ढाई किलो के आसपास चांदी निकाल ली। घर से दो फ़ोन लेकर बदमाश उनको धमकाते हुए भाग गए।

बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने किसी तरह से वारदात की सूचना सिकरोना पुलिस चौकी में दी। नवीन ने बताया कि 6 लोग घर में घुसे थे। उनके पास देसी कट्टा व चाकू थे। सभी को डराते हुए मारपीट की और जबरदस्ती अलमारी खुलवाकर रुपए और गहने लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने करीब एक घंटे तक परिवार को बंधक बनाकर रखा।

सिकरोना पुलिस चौकी इंचार्ज तालीम हुसैन ने कहा है कि रात करीब 12:00 बजे करनेरा गांव में नवीन त्यागी के घर में वारदात होने की सूचना मिली है। परिवार वालों के साथ मारपीट की गई है, घायलों का मेडिकल करवा दिया गया है।नवीन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम में भी बदमाशों की तलाश में लगी है। जल्द ही यह सभी लोग पकड़े जाएंगे।


No comments :

Leave a Reply