HEADLINES


More

विधायक सतीश फागना ने डबुआ मंडी मार्केट कमेटी के साथ की बैठक

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। एनआईटी विधायक सतीश फागना ने आज सोमवार को डबुआ मंडी मार्केट कमेटी के साथ बैठक की, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में डबुआ मंडी के विकास, व्यापारियों की समस्याओं और मंडी में सुविधाओं के सुधार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। विधायक ने अधिकारियों से मंडी में सुरक्षा, साफ-सफाई, पीने का पानी और बुनियादी ढांचे को


बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाने की अपील की।

मीटिंग आगमन पर विधायक श्री फागना का मण्डी मार्किट कमेटी के अधिकारियों ने बुक्के देकर स्वागत किया।
बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को विधायक श्री फागना के समक्ष रखा, जिसमें अधिक पार्किंग की व्यवस्था, बिजली और पानी की आपूर्ति की समस्याए और मंडी में आवश्यक सुविधाओं की कमी पर चर्चा की गई। विधायक ने आश्वासन दिया कि वह इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम करेंगे और मंडी में आवश्यक सुधार करने की दिशा में प्रयास करेंगे। विधायक श्री फागना ने यह भी कहा कि मंडी का विकास आढ़तियों और व्यापारियों के लाभ के लिए होना चाहिए और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। विधायक ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में व्यापारियों और किसानों की सुविधा के लिए नई योजनाओं पर काम किया जाएगा। विधायक ने व्यापारियों से यह भी कहा कि वे अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करें, ताकि सब्जी मंडी का समग्र विकास हो सके और व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
बैठक में एसडीएम बडख़ल अमित मान, डीएमओ मार्केट कमेटी विनय यादव, मार्केट कमेटी सेक्रेटरी यदुराज, एसएचओ डबुआ थाना मंजीत, एसडीओ मार्केट कमेटी बोर्ड देवेंद्र, जेई मार्केट कमेटी बोर्ड अनिल सैनी, डबुआ मंडी प्रधान रणबीर पहलवान, आढ़ती हर्ष आहूजा, आढ़ती मनोज यादव, भाजपा नंगला मंडल के पूर्व अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, निर्वतमान पार्षद मुकेश डागर अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply