HEADLINES


More

उपग्रह, बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए विशेष स्टील तैयार करने वाले वैज्ञानिक डा. एसएस कसाना का निधन

Posted by : pramod goyal on : Monday, 20 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 19 जनवरी ।  इसरो, एनटीपीसी, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, बीआईएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो के लिए विशेष स्टील तैयार करने वाले फरीदाबाद के सेक्टर-31 निवासी वैज्ञानिक डॉ. एसएस कसाना का शनिवार रात को निधन हो गया। वे दो साल से अधिक समय से कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से जूझ रहे थे। आईआईटी रुडक़ी से बीटेक करने के बाद कई परियोजनाओं से जुड़े रहे। वे फरीदाबाद शहर स्थि


त स्टार वायर कंपनी से जुडक़र स्टील के क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे थे। उनके काम से प्रभावित होकर आईआईटी दिल्ली, इसरो, एनटीपीसी, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, बीआईएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से उन्हें प्रशंसा पत्र भी मिले। दिवंगत डॉ. एसएस कसाना के पुत्र डॉ. अभिषेक कसाना ने बताया कि 68 साल की उम्र में थापर कॉलेज ऑफ  इंजीनियरिंग, पटियाला से पीएचडी की डिग्री भी पूरी की थी। अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में 50 से अधिक लेख प्रस्तुत किए। सियाचिन में सैनिकों के लिए जूता आदि का अनुसंधान किया। इसके लिए आईआईटी दिल्ली से प्रशंसा पत्र भी मिला। अनुसंधान के दौरान उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र कुमार से कई बातचीत हुई। उनके निधन पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, विधायक सतीश फागना, धनेश अदलक्खा, मूलचंद शर्मा, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, स्टार वायर इंडिया के चेयरमैन एमके गुप्ता, डीएसपी जीआरपी राजेश चेची सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

No comments :

Leave a Reply