फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र इलाके में तिलपत रोड स्थित आरएस प्रॉपर्टी के ऑफिस पर बाइक पर सवार हो आए बदमाशों ने गोलियां चलाई और ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ कर कांच के दरवाजे पर चाकुओं से वार किए। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
तिलपत रोड स्थित आरएस प्रॉपर्टी के नाम से प्रॉपर्टी डीलर रिंकू सिंह ने ऑफिस खोला हुआ है। सोमवार की देर शाम ऑफिस पर कोई मौजूद नहीं था। रिंकू सिंह किसी काम के लिए दिल्ली गए हुए थे। उनका कर्मचारी संतोष किसी को जमीन दिखाने के लिए साइट पर गया हुआ था।
दो बाइकों पर सवार होकर 6 बदमाश वहां हाथों में हथियार लहराते हुए ऑफिस पर पहुंचे। बदमाशों ने ऑफिस के बाहर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने ऑफिस के बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ना शुरू कर दिया।
दमाशों ने अपना भय बनाने के लिए आस-पास की दुकानों को भी बंद करा दिया। जिसके बाद दुकानदार डर से दुकानों को बंद करके वहा से भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने ऑफिस के बाहर जमकर गालियां देनी शुरू कर दी ।
बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में लगे कांच के दरवाजे पर चाकुओं से की वार किए हैं। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद प्रॉपर्टी डीलर रिंकू सिंह से फोन करके 1 लाख रूपए हर महीने की फिरौती मांगी है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी विडियो लेकर बदमाशों की तलाश शरू कर दी है। पुलिस ने एक बदमाश की पहचान भी कर ली है। जिसका नाम सूरज है। पुलिस की की टीमों सभी बदमाशों की तलाश कर रही है।
No comments :