HEADLINES


More

डीसी - एसपी महीने एक दिन पूरी रात गांव में बितायेंगे - सी एम सैनी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 4 January 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा सरकार राज्य में ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई है। नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों (डीसी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए साप्ताहिक कोआर्डिनेशन मीटिंग बुलाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि उन्हें हर महीने एक दिन पूरी रात के लिए गांव में ठहरना होगा। इस दौरान अधिकारी गांव के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनकर तत्काल उनका समाधान करेंगे।


सरकार की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि उच्च पदस्थ अधिकारियों को गांव में ठहरने के साथ वहां के विकास की रूपरेखा भी तैयार करनी होगी। साथ ही इसकी रिपोर्ट हर महीने मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी जाएगी। इसके लिए किसी भी तरह की देरी या लापरवाही न बरतने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इस आदेश में किसी भी देरी को टालने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस महीने 10 जनवरी को रेंज आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग भी बुलाई है। मीटिंग में इनके अलावा डीजीपी शत्रुजीत कपूर, गृह सचिव सुमिता मिश्रा, एडीजीपी शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था सहित कई विशेष मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।



No comments :

Leave a Reply