HEADLINES


More

शहर के पत्रकारों ने बीके चौक पर कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध दर्ज

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 12 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। शहर के पत्रकारों ने बीके चौक पर कैंडल मार्च निकालकर बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में हत्यारों को फांसी देने की मांग की है।

 मोहन तिवारी नें कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है और इस घटना ने राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। स्वतंत्र पत्रकार मुकेश की हत्या से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। फरीदाबाद के पत्रकारों ने एक शुरू में सभी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कठोर से कठोर सजा दोषियों को देने की मांग की है। इस मौके मौके पर पत्रकार शालू तंवरनिश्चिंत शर्मा,अभय गिरीहरकुलीश पांडेयबबलू सैनीचंदनमधुबाला,अमित चौहानमहेंद्र गहलवातशुस्मिता भौमिकअमरेंद्रसुधा देवीरविंद्र कुमार,नवीन ग्रोवरहेमेंद्र कुमार शर्मा,आशीष आदि दर्जनों भर से ज्यादा पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply