HEADLINES


More

भ्रष्ट पटवारियों के नाम की सूची आने के बाद पटवारी अपनी सीटों से नदारद

Posted by : pramod goyal on : Monday, 20 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में भ्रष्ट पटवारियों के नाम की सूची आने के बाद बल्लभगढ़ पटवार घर(कार्यालय) में पटवारी अपनी सीटों से नदारद हैं। जिसके चलते लोगों को बिना काम कराए ही घर वापस लौटना पड़ रहा है। वहीं तहसीलदार भूमिका लांबा ने कहा कि पटवारी दो दिन की रोबोट ट्रेनिंग पर गए हैं।

पटवार घर में अपनी फर्द की नकल लेने आए रामफल बुजुर्ग ने बताया कि, उनको अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से लोन लेना है। लेकिन कई दिनों से चक्कर लगाने के बाद भी उनका काम नहीं हुआ है। वो पटवारी से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है।

सरकार के द्वारा लिस्ट जारी करने के बाद अधिकतर पटवारी सीट पर आ नहीं रहे हैं और पटवारघर खाली हो गया। जिसके चलते लोगों को बिना काम के ही वापस लौटना पड़ रहा है। हरियाणा के कई हिस्सों में सरकार के खिलाफ पटवारी प्रदर्शन भी कर रहे हैं और काला धागा बांधकर हड़ताल पर हैं। ऐसे में आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।


No comments :

Leave a Reply