HEADLINES


More

कार्यक्रम के तीसरे दिन कश्मीरी युवाओं ने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया

Posted by : pramod goyal on : Friday, 10 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 10 जनवरी।

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा आयोजित कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन कश्मीरी युवाओं ने  दिल्ली की जामा मस्जिद और कुतुबमीनार सहित दिल्ली-एनसीआर में स्थित भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान युवाओं को इन स्थलों से सम्बंधित इतिहास से भी अवगत कराया गया।

नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद की जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने कहा कि कश्मीर घाटी में युवा लोगों के बीच से चुने गए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकताअखंडता और शांति के समर्थकों के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करना और संवेदनशील बनाना और देश में स्थित सांस्कृतिकऔद्योगिकऐतिहासिकधार्मिक और शैक्षणिक हित के विभिन्न स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रतिभागियों को अवसर प्रदान कर देश की विभिन्न संस्कृतियों से अवगत कराना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

इस अवसर पर नित्यानंद यादवकरिश्माकांतापुष्पेंद्र ठाकुरहिमांशु भट्टविजयपालदेवानंदकिरपणनिशावंदनाहर्षयूथ लीडर व युवा शामिल रहे।


No comments :

Leave a Reply