HEADLINES


More

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय गणतंत्र दिवस समारोह में फहराएंगे तिरंगा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 21 जनवरी।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जिला फरीदाबाद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह और एट होम कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। डीसी विक्रम सिंह और पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने मंगलवार को समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों के साथ सेक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड का निरीक्षण किया।

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि वीवीआइपी आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष टीमों का गठन किया हैजो महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगी।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए गौरव व गर्व का पर्व है। हमें इसको भव्य ढंग से आयोजित करना है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और कार्यक्रम स्थल सहित वीवीआइपी रूट को चेक किया। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखें। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत करनेराष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्थावीवीआईपीवीआईपी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और समाज सेवी संस्थाओं के सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमोंपरेड की टुकड़ियों की रिहर्सल तथा मैन स्टेज की व्यवस्थामाईक सर्विसप्रैस गैलरीबिजलीपानीसाफ सफाईरंगोली सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ताडीसीपी हेडक्वाटर अभिषेक जोरवालडीसीपी सेंट्रल उषाडीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौरएसडीएम फरीदाबाद शिखाएसडीएम बड़खल अमित मानएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज,  सीटीएम अंकित कुमारआरटीए सचिव मुनीष सहगलईओ गौरी मिड्ढाजिला शिक्षा अधिकारी अजित कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply