HEADLINES


More

फरीदाबाद-पलवल नेशनल हाईवे पर चलते ट्राले को आग लगी

Posted by : pramod goyal on : Friday, 10 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक चलते ट्राले में आग लग गई। यह ट्राला बजरी से भरा हुआ था। ड्राइवर को आग लगने का पता तब चला, जब टोल के कर्मचारियों ने उसे चिल्ला-चिल्लाकर बताना शुरू किया। हालांकि ट्राले में आग लगने का पता चलते ही इसका ड्राइवर उतरकर भाग गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर ट्राले की आग बुझाई। हालांकि, तब तक ट्राला पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उनका कहना है कि ट्राले में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फरार ड्राइवर को खोजा जा रहा है। यह हादसा पलवल-फरीदाबाद नेशनल हाईवे-19 पर हुआ।

यह हादसा गदपुरी टोल प्लाजा पर हुआ है। ट्राला फरीदाबाद से बजरी लेकर पलवल की ओर आ रहा था। गदपुरी टोल के मैनेजर महेश कुमार ने बताया है कि टोल पर पहुंचने से करीब 20 मीटर पहले ही ट्राले के केबिन से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना टोल कर्मियों ने चिल्लाकर ट्राला ड्राइवर को दी।

महेश कुमार का कहना है कि ट्राले में केवल ड्राइवर ही था। जैसे ही उसने ट्राले के केबिन में धुआं भरा पाया और टोल कर्मियों को चिल्लाते हुए सुना तो फौरन ट्राले को खड़ा कर उससे कूद गया। इसके बाद टोल पर ड्राइवर को किसी ने नहीं देखा। वह फरार हो गया था।


No comments :

Leave a Reply