HEADLINES


More

मानव सेवा समिति के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 5 January 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति की 26वीं वर्षगांठ पर 26 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन  समिति के कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में किया जाएगा जिसमें मानव परिवार के सदस्य बढ़ चढ़कर भाग लेकर रक्तदान करेंगे और कराएंगे। यह निर्णय समिति की कार्यकारिणी की र


विवार को मानव भवन सेक्टर 10 में आयोजित बैठक में लिया गया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संस्थापक अरुण बजाज,अमर बंसल,महासचिव सुरेंद्र जग्गा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा,अन्य पदाधिकारी प्रेम पसरीजा,रोशन लाल बोरड,अरुण आहूजा,दिनेश शर्मा,संदीप राठी,लायन ललित झाम,गोविंद वर्मा,संघमित्रा कौशिक,सरितागुप्ता,प्रतिमा गर्ग परमेश्वरी कासवान,कुसुम बंसल विष्णु खाटुबाला,एमएल चावला नरेन्द्र मिश्रा सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया। समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने बैठक में लिए गए अन्य निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा है कि मकर संक्रांति के दिन मानव भवन पर एक कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित करके जरूरतमंद भाई बहनों को कंबल प्रदान किए जाएंगे,होली के पावन अवसर पर होली मिलन समारोह व अप्रैल में वार्षिक आमसभा आयोजित की जाएगी।

No comments :

Leave a Reply